Monday, 24 June 2013




भय और रोमांच का मिश्रण गुल्मी 
गुल्मी जगदलपुर उड़ीसा सीमा से 20 किलोमीटर की दुरी पर तथा जगदलपुर से ये 50 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है। घने जंगलो के बीच से गुजरने वाले रास्ते को पार कर इस खूबसूरत जगह पर पहुचा जा सकता है कोलाब नदी पर स्थित ये पर्यटन स्थल बहुत ही सुंदर है। ऊचे ऊचे पहाड़ो के बिच से गुजरती कोलाब नदी इस स्थान पर 2 बड़ा रेतीला तट बना देती है जिसे बहुत से लोगो को ये जगहा फिल्म कहो ना प्यार है के एक द्र्श्य जैसा लगता है। 2 रेतीला तट होने के कारण अधिक्तर लोग पहले रेतीला तट को पार कर दुसरे रेतीला तट पर जाने की कोशिस करते है,चूकी कोलाब नदी ऊचे पहाड़ो के बिच से गुजरती हुई यहाँ आती है इस कारण इस का बहाव बहुत तेज होता है और दुसरे रेतीला तट पर पानी के बिच से जाने वाले रस्ते में बिच बिच में दलदली स्थान है लोग इसे पार कर के दुसरे रेतीला तट पर जाने की कोशिस करते है उन में से अधिकतर लोग मारे जाते है। गुल्मी पर इल्जाम है की 120 से अधिक लोगो की जान इसने ली है? औसम बस्तर की टीम इस बात का खंडन करती है हमारा मानना है की पर्यटक यहाँ अपने विवेक से काम न करते हुवे अपनी जान गवाते है। दूर से इस सुंदर जगह को निहारे ना की आज कुछ तूफानी करने के चक्कर में अपने आप को खतरे में डाले।
@जानकारी व तस्वीर आभार सहित रविश राज परमार जी से प्राप्त     

No comments:

Post a Comment