Wednesday, 26 June 2013


भारत में ही टूरिज्म के इतने अनछुए स्पॉट्स हैं और सदियों से अनछुए पड़े हैं कि भारत के लोग भी उनके बारे में कम ही जानते हैं प्रस्तुत तस्वीर चित्रकोट जलप्रपात  की है जो की छत्तीसगढ़ में  स्थित है वैसे छत्तीसगढ़ का भू-भाग, पुरातात्विक, सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत संपन्न है विश्व प्रसिद्ध चित्रकोट जलप्रपात 
भारत का सबसे बड़ा जलप्रपात है।  टूरिज्म विभाग के मुताबिक यह देश भर में सबसे चौड़ा जलप्रपात है। सभी मौसम में आप्लावित रहने वाला यह वाटरफॉल पौन किलोमीटर चौड़ा और 90 फीट ऊंचा है।इस जलप्रपात से कम से कम तीन और अधिकतम सात धाराएं गिरती हैं।  एशिया का नियाग्रा नाम से विख्यात चित्रकोट जलप्रपात इन्द्रावती नदी के घाटी में गिरने से बना है ।श्री राम वन पथ गमन मार्ग में भी चित्रकोट जलप्रपात  का उल्लेख है

No comments:

Post a Comment