चित्रधारा जलप्रपात
बस्तर के पर्यटन स्थलों में चित्रकोट व तिरथगढ़ प्रमुख है लेकिन चित्रधारा की जलधारा भी धीरे-धीरे पर्यटको को अपने और आकर्षित करती जा रही है चित्रधारा संभाग मुख्यालय से 15 किमी दूर पर तोकापाल ब्लाक के ग्राम पोटानार स्थित में है यह एक मौसमी झरना है। इसके आस-पास उचे उचे प्रकृतिक पर्वतीय माला के दृश्य भी काफी मनोरम हैं। वर्षा ऋतू में इस जल प्रपात की प्राकृतिक सौंर्दय अपनी छटा इस प्रकार बिखरती है कि पर्यटक मनमुग्ध हो जाता है।
No comments:
Post a Comment